मध्यप्रदेश : बुरहानपुर में बिजली गिरने से एक बालिका सहित चार लोगों की मृत्यु
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मूसलाधार बारिश के बीच दो जगहों पर बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 17:05 GMT
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मूसलाधार बारिश के बीच दो जगहों पर बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य हैं।
पुजिस मूताबित निबोंला थाना अंतर्गत आदिवासी बहुल दूरस्थ् गांव डोझर में पिछले चौबीस घंटों में बारिश के बीच खेत में कपास की बुवाई कर रहे गनसिंह भील (65), उसके पुत्र चंपालाल (35) और पौत्र संदीप (15) पर बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।
बारिश से बचने के लिए यह तीनों सागौन के पेड़ के नीचे खड़े थे़,तभी कड़कड़ाती बिजली पेड़ पर गिरी और तीनों के उसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसी प्रकार निकटवर्ती एक और ग्राम झीरपांजरिया में घर के आंगन में खडी़ लक्ष्मी भिलाला (14) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हुई है।