मध्यप्रदेश :नाबालिग को फुसलाने के मामले में चार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से अगवा कर मंदसौर ले जाकर ब्याह दी गई एक नाबालिग किशोरी को फुसलाने के आरोप मे पुलिस ने उसके कथित पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-04-05 11:07 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से अगवा कर मंदसौर ले जाकर ब्याह दी गई एक नाबालिग किशोरी को फुसलाने के आरोप मे पुलिस ने उसके कथित पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय बारस्कर कॉलोनी से लापता नाबालिग के मंदसौर में मिलने के बाद कल उसके बयान लिए गए।

किशोरी ने बताया कि दो लोग उसे अगवा कर मंदसौर ले गए थे। यहां उसे शादी के लिए तीन लड़के दिखाए और उनमें से किसी एक को पसंद कर उसके साथ ब्याह रचाने के लिए धमकाया। इसके बाद उसने उनमें से एक वर्दीचंद से शादी की।

पुलिस किशोरी का सुराग मिलने की सूचना के साथ मंदसौर पहुंच गई थी। हालांकि इसके चार दिन पहले ही किशोरी की शादी कराई जा चुकी थी।

मामले में पुलिस ने कथित पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता के पास जाने की समझाइश दी, जिसके बाद उसे उनके पास भेज दिया गया। पुलिस अभी एक और आरोपी की तलाश कर रही है।

किशोरी पिछले दिनों बैतूल से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसे तलाशना शुरु किया था।

 

Tags:    

Similar News