मध्यप्रदेश : नदी किनारे एक युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-30 12:31 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिपुरा गांव में एक नदी के पास कल शाम युवक का शव मिला, जिसकी पहचान सचिन लोधी (19) के रूप में हुयी है। वह पास ही के गांव इमलिया से अपने रिश्तेदारों से मिलने हरिपुरा गांव पहुंचा था। वह घर से किसी काम के लिए गया था और फिर वापस नहीं पहुंचा। देर शाम उसका शव नदी किनारे मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।