मध्यप्रदेश चुनाव :सिंधिया के रोड शो के दौरान एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल

मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के दौरान एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया;

Update: 2018-11-16 11:22 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के दौरान एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में कल  सिंधिया द्वारा किए गए रोड शो के दौरान काफी भीड़ थी। जब रोड शो चल रहा था, तब गुरुद्वारा चौक पर एकदम भीड़ आगे पीछे हुई, जिसमें लक्ष्छीराम रोड शो के वाहन के कोने से टकरा गया और घायल हो गया। उसे मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल अस्पताल भेजा गया।

विधानसभा चुनाव के दौरान कल से सिंधिया शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर आए हैं। उनके द्वारा पोहरी में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत शिवपुरी में रोड शो किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News