मध्यप्रदेश : नदी में डूबने से बालिका की मृत्यु

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के गंजनपुरा स्थित एक नदी में डूबने से सोलह वर्षीय एक बालिका की मृत्यु हो गयी;

Update: 2019-06-24 14:39 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के गंजनपुरा स्थित एक नदी में डूबने से सोलह वर्षीय एक बालिका की मृत्यु हो गयी है।

पुलिस के मूताबित कल शाम अपने मामा के घर शादी में आयी सुषमा बघेल अपने मामा की नदी में घुसी भैसो को निकालने गयी थी।

गहरा पानी होने के कारण सुषमा डूबने लगी। उसकी सहेलियों ने शोर मचाया। तब तक सुषमा पानी मे डूब चुकी थी। पुलिस ने लाश बरामद कर ली है। पोसर्माटम के लिए भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News