मध्यप्रदेश : करंट लगने से एक युवक की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 13:38 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मृत्यु।
पुलिस के मूताबित बीजादेह थाना क्षेत्र के बोड़ गांव में बिजली के पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहे युवक लखन (30) की करंट लगने से कल मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि घर की बिजली गुल होने पर लखन पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। उसी समय उसे करंट लग गया।
इससे उसकी मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।