मध्यप्रदेश :सहकारी समिति का प्रबंधक धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने एक साख सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 12:02 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने एक साख सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरगी थाना क्षेत्र में एक साख सहकारी समिति के प्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा ने गाॅव के कई युवकों को एजेंट बनाकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक वर्ष तक की जमा राशि का 9 प्रतिशत ब्याज की दर पर 13 महीने में रकम वापस किया जायेगा।
लेकिन आरोपी ने ग्राहको की जमा राशि वापस नहीं लौटाई तथा धोखाधडी कर लगभग 5 लाख रूपये लेकर कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में कल शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।