मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने बुलाई अधिृकत प्रत्याशियों की बैठक
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की कल एक बैठक बुलाई है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-04 15:44 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की कल एक बैठक बुलाई है।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से सभी अधिकृत प्रत्याशियों के नाम पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार सभी प्रत्याशियोें की पांच दिसंबर को सुबह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
कल घोषित चुनाव परिणाम में पार्टी को कुल 230 में से मात्र 66 सीटें हासिल हुई हैं।