मध्यप्रदेश :पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो बना रहे;

Update: 2019-01-02 12:33 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और कैमरा तोड़ने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने यहां लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल दिन में यहां पर लगभग एक दर्जन लोग एक किसान और उसके तीन साथियों के साथ मारपीट कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पत्रकार अरविंद जैन इस घटना की रिकार्डिंग कर रहे थे। तभी आरोपियों ने पत्रकार के साथ ही दुर्व्यवहार करते हुए उनका कैमरा तोड़ दिया। 

इस मामले में देर रात पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर दो नामजद समेत लगभग आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News