मध्यप्रदेश :फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पर मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में 10 साल पहले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-25 14:12 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में 10 साल पहले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ब्योहारी पुलिस सूत्रों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दीपक पटेल के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद प्रमाणपत्र फर्जी है या नहीं, इसके प्रमाण जुटाने में पुलिस को बहुत समय लग गया। अब शीघ्र ही आरोपी की गिरफ़्तारी की जाएगी।