मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला
मध्यप्रदेश के सागर से भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्रकरण दर्ज किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 14:05 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर से भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्रकरण दर्ज किया गया है।
मोतीनगर थाना पुलिस ने कल शाम विधायक सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल पार्टी द्वारा बगैर अनुमति के रैली निकाली जा रही थी, जिस पर गठित विशेष उड़नदस्ता रिटर्निंग अधिकारी एसएस श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर मोतीनगर पुलिस ने श्री जैन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष यश अग्रवाल समेत करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।