मध्यप्रदेश: उपचुनाव के प्रेक्षक पवन कुमार कोलारस पहुंचे
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव के प्रेक्षक बनाए गए उत्तरप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पवन कुमार कोलारस पहुंच गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-06 11:38 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव के प्रेक्षक बनाए गए उत्तरप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पवन कुमार कोलारस पहुंच गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेक्षक कुमार उपचुनाव संपन्न होने तक यहीं रहेंगे। इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल का चुनाव प्रत्याशी उनसे संपर्क कर सकता है।
कल यहां पहुंचते ही उन्होंने कोलारस अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में बनाए गए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के कक्ष तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।