मध्यप्रदेश :खड़े ट्रक से भिड़ी बस, दो दर्जन यात्री घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में खुटहा के निकट एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण करीब दो दर्जन यात्री घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 14:32 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में खुटहा के निकट एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के मूताबित घायल यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रीवा के अस्पताल में ले जाया गया।
सभी की हालत खतरे के बाहर बतायी गयी है। बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी है। घायल यात्री बस में सवार थे।