मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र आज होगा शुरू
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-07 04:46 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी से शुरू होने वाला सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। यह सत्र 13 दिवसीय होगा और कुल नौ बैठकें होगी। सत्र की तैयारी की विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने समीक्षा की और विधानसभा भवन का जायजा भी लिया।