मध्यप्रदेश :हथियारों के साथ दो बदमाशों गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-01 11:18 GMT
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
देवेंन्द्रनगर थाना प्रभारी देवेंन्द्रनगर मनीष मिश्रा ने बताया कि असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाश मकरी कुठार के जंगल में 12 बोर की बंदूक व बका लिए किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर देशराज सिंह परमार (19) और हेमू रैकवार (24) को कल गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से हथियार व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।