मध्यप्रदेश: फांसी लगाकर सेना के जवान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के बडेपुरा गांव में सेना के जवान ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-16 14:30 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के बडेपुरा गांव में सेना के जवान ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इन्द्रवीर सिंह भदौरिया ने आज बताया कि यहां के बडेपुरा गांव के निवासी नितिन भदौरिया (24) ने कल अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है।
वह 2013 में सेना भर्ती हुआ था और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ था। उसका आज फलदान था और 23 नवंबर को उसकी शादी होना थी। वह शादी के लिये एक माह की छुट्टी लेकर गांव आया था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।