मध्यप्रदेश : वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी;

Update: 2018-12-28 12:46 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शास्त्री नाम का यह कल शाम नौगांव में मछली विभाग के सामने जब पैदल जा रहा था, तभी एक तेज गति से भागते अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा था, लेकिन वृद्ध की रास्ते में ही मौत हो गयी। बताया गया है कि वृद्ध के परिवार में कोई नहीं है और सभी लोग उसे शास्त्री के नाम से पुकारते थे।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News