भोपाल समेत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भोपाल में तापमान 44 डिग्री के पार बना हुआ है। गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों का आलम यह है कि सुबह से ही इसका अहसास होने लगता है;

Update: 2019-06-02 11:57 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में पिछले सात आठ दिनों से जारी भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हो गए हैं। 
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भोपाल में तापमान 44 डिग्री के पार बना हुआ है। गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों का आलम यह है कि सुबह से ही इसका अहसास होने लगता है, जो रात ग्यारह बजे के बाद तक जारी रहता है। 

राजधानी भोपाल में दिन में चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण सड़कें सुनसान दिखायी दे रही हैं। आम नागरिक मुंह पर नकाब लगाकर या लू से बचने के अन्य उपाय करके ही दिन में निकलने का साहस दिखा पा रहे हैं। 

पूरे राज्य में भीषण गर्मी का यही आलम है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और अन्य स्थानों पर भी दिन का तापमान 44 डिग्री से लेकर 46 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। 

इस बीच अब सभी लोग राज्य में मानसून के आने के इंतजार के साथ ही मानसून पूर्व की गतिविधियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके। 
केंद्र का कहना है कि अभी कम से कम एक दो दिन और भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News