मध्यप्रदेश : धोखाधडी के मामले में फरार आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले की बुढार पुलिस ने धोखधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 15:01 GMT
शहड़ोल। मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले की बुढार पुलिस ने धोखधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मूताबित बुढ़ार थाना पुलिस ने पांच माह पूर्व दर्ज धोखाधड़ी के मामले के फरार आरोपी अभिषेक शर्मा को अन्ततः बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से कल गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी शहडोल जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा का पुत्र बताया गया है, जो अपनी निजी भूमि में साझीदारी में क्रेशर लगवाया था ,किन्तु बाद में धोखाधड़ी करके क्रेसर को हड़प लिया था।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर बयान के लिए अभिषेक को पांच माह पूर्व बुलाया तो अभिषेक भाग गया था।