मध्यप्रदेश : दूषित भोजन से 25 बाराती बीमार
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दूषित भोजन से 25 बाराती बीमार हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-02 13:39 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दूषित भोजन से 25 बाराती बीमार हो गए।
सिंघपुर थाने के करुआतल गाँव के 25 बारातियों को कल रात उल्टी दस्त के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीे डॉ राजेश पाण्डेय ने बताया कि करुआताल गाँव में रामभरोसे साहू के यहाँ विवाह के समय खानपान में गड़बड़ी की वजह से फ़ूड पॉइज़निंग की खबर मिली थी। 25 लोगों को भर्ती किया गया है। अब स्थिति नियन्त्रण में है।
उन्होंने बताया कि भोजन के सेम्पल लिए गए है ,जाँच की जा रही है।