मध्यप्रदेश: 14 सौ किलोग्राम के सिक्के बरामद
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के राऊ बायपास पर एक निजी बस से अपराध शाखा पुलिस ने 25 बोरों में ले जाये जा रहे 14 सौ किलोग्राम सिक्के बरामद किये हैं;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के राऊ बायपास पर एक निजी बस से अपराध शाखा पुलिस ने 25 बोरों में ले जाये जा रहे 14 सौ किलोग्राम सिक्के बरामद किये हैं। यह सिक्के उत्तरप्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत ले जाये जा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली थी कि गुजरात में सिक्कों की मांग पर इसे अवैध रूप से उत्तरप्रदेश से भेजा जा रहा है। इस संबंध में कल रात राऊ में बायपास पर पुलिस बल वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर से सूरत जा रही एक कंपनी की बस को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
तलाशी में बस में 25 बोरों में भरे लगभग 14 सौ किलोग्राम सिक्के मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है। जब्त राशि की अनुमानित कीमत लाखाें रूपये है। सिंह ने बताया प्रारम्भिक जांच में जप्त सिक्कों को उत्तरप्रदेश के कानपुर से बस में लादकर इंदौर होते हुए गुजरात के सूरत ले जाये जाने के प्रमाण मिले हैं। सूरत के चार व्यापारियों को इस माल की प्राप्ति होनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।