माधुरी की मराठी फिल्म '15 अगस्त' होगी रिलीज
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति श्रीराम नेने की आगामी मराठी प्रोडक्शन '15 अगस्त' 29 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी;
मुंबई । अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति श्रीराम नेने की आगामी मराठी प्रोडक्शन '15 अगस्त' 29 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। माधुरी ने एक बयान में कहा, "मेरा एक ऐसा हिस्सा हमेशा से अर्थपूर्ण फिल्मों का निर्माण करना चाहता था और इसके लिए '15 अगस्त' से बेहतरीन शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती थी।"
उन्होंने कहा, "यह एक प्यारी और ऐसी कहानी है जिसे दर्शक खुद से जोड़कर देखेंगे और जिसमें प्रतिभाशाली स्वप्नील जयकर, अभिनेता राहुल पेठे, मृण्मयी देशपांडे और आदिनाथ कोठारे ने अपने बेहतरीन अभिनय से जान डाली है।"
So happy to finally share with you the trailer of my 1st project as a producer. This one's very close to my heart! Coming Soon on @NetflixIndia #15AugustTrailerhttps://t.co/94OnDDAoPi#SwapnaneelJayakar #MrunmayeeDeshpande #RahulPethe @adinathkothare #NitinVidya #RnMProductions
फिल्म मुबई के एक चॉल पर आधारित है, जिसमें यहां रहने वाले लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने की तैयारी करते हैं, और इसी दौरान एक ही दिन में कई दुर्घटनाएं होती हैं।
फिल्म दर्शाती है कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए स्वतंत्रता, प्यार और स्नेह के क्या मायने हैं।