माधुरी दीक्षित ने मनाया 50वां जन्मदिन
बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने का आज अपना 50वां जन्मदिन मनाया हैं;
नई दिल्ली । बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने का आज अपना 50वां जन्मदिन मनाया हैं। इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी आज भले ही काफी चर्चित नाम हों लेकिन उन्होंने भी यहां तक पहुंचने के लए काफी मेहनत की है।
फिल्मी सफर की बात करें तो साल 1992 मे तीन अप्रैल को फ़िल्म 'बेटा' की रिलीज़ से पहले वो 'माधुरी दीक्षीत' थीं, लेकिन गीतकार समीर के 'धक-धक करने लगा' गीत ने उन्हें 'धक-धक गर्ल' बना दिया।
माधुरी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से सबका दिल जीता । आपको बता दें कि फिल्म 2002 में आई फिल्म 'देवदास' में माधुरी ने करीब 30 किलो का लहंगा पहना था। इतना ही नहीं उन्होंने इस भारी-भरकम लहंगे को पहनकर शानदार डांस भी किया था। जो आज भी लोगों याद है
अपने हिंदी फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की, जिन्हे दर्शक आज भी बड़े चाव से देखतें हैं। माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान " पद्मश्री " से सम्मनित किया गया ।
इसके बाद माधुरी को लॉस एंजिलिस के श्रीराम माधव नेने रूप में अपना परफेक्ट पार्टनर मिला। वह पेशे से सर्जन हैं। 17 अक्टूबर 1999 को माधुरी ने शादी कर ली। उनके दो बेटे हैं।
माधुरी जल्द ही करण जौहर और एए फिल्म्स की फिल्म मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ में नजर आएंगी