मधुबनी : अष्टधातु मूर्तियां बरामद
बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 17:27 GMT
मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बछराजा नदी में चार सितम्बर को कटैया गांव के कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे तभी उनके पैर से मूर्तियां टकरायी। इसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों ने नदी से बोरे मे रखी 25-25 किलोग्राम की अष्टधातु की राम और लक्ष्मण की मूर्ति नदी से निकाली। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद मूर्तियां करोड़ों रुपये मूल्य की बतायी जाती है।