इमैनुएल मैक्रों का वाराणसी दौरा, स्वागत के लिए पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने चार दिवसीय भारत दौरे के अंतिम दिन आज प्रचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी आ रहे हैं;
वाराणसी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने चार दिवसीय भारत दौरे के अंतिम दिन आज प्रचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी आ रहे हैं।
इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। उनके साथ- साथ केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगवानी करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi arrive in Varanasi. pic.twitter.com/ETYhoVAT6P
विदेशी मेहमानों का प्रचीन धार्मिक नगरी की संस्कृति एवं परंपरा के मुताबिक “हर-हर महादेव” के जयकारे के बीच तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया जाएगा। यात्रा मार्गों पर स्कूली बच्चे भारत और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर उनका स्वागत करेंगे।
Visuals of preparations from Varanasi where Prime Minister Narendra Modi will address a public gathering later today. pic.twitter.com/pP7iOkdkhw
उन्होंने बताया कि मैक्रों और मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, जबकि सिंह हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लगभग सवा चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Mirzapur: Visuals from the Solar Power Plant which will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi and President of France #EmmanuelMacron today. #UttarPradesh pic.twitter.com/mcW04O8JMi
भारत में निवेश करने वाले नौवें सबसे बड़े देश प्रमुख के दीदार के लिए यहां के लोग बेहद उत्साहित हैं। उत्सव की तरह पूरे शहर की साफ-सफाई की गई है। कार्यक्रम स्थलों एवं वहां आने जाने वाले रास्तों को मैक्रों के पीएम मोदी बड़े आकार के हार्डिंग्स से सजाये गए हैं। गंगा घाटों की सजावट धार्मिक मान्यताओं के अनुरुप किया गया है। घाटों पर विभिन्न धार्मिक परंपराओं के अनुरुप उनके स्वागत की तैयार की गई है। शहर को सजाने का कई दिनों से चल रहा कार्य कल रातभर जारी रहा।
Visuals of preparations ahead of PM Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron's visit to Varanasi. Both the leaders will visit Assi Ghat & Dashashwamedh Ghat. pic.twitter.com/k31gyWXHFG