कचरा निस्तारण के लिए विदेशों से मंगवाई जा रही मशीन

एनजीटी के आदेश के बाद सेक्टर-54 में कचरा एकत्रित करने का काम पहले ही बंद किया जा चुका;

Update: 2018-08-03 13:14 GMT

नोएडा। एनजीटी के आदेश के बाद सेक्टर-54 में कचरा एकत्रित करने का काम पहले ही बंद किया जा चुका है। ऐसे में यहा कचरे को साफ कर इसक पार्क में तब्दील किया जाना है। इसको लेकर प्राधिकरण पहले से काम कर रहा है। लेकिन यह कार्य पर तेजी से किया जाएगा। इसके लिए विदेशों से मशीन मंगवाई जा रही है। दो माह में मशीनों को यहा लगा दिया जाएगा। इसके बाद यहा कचरे को सुखाकर आरडीएफ में तब्दील कर सफाई की जाएगी। 

इसे पूर्व गुरुवार को प्राधिकरण विशेषाकार्य अधिकारी राजेश सिंह ने सेक्टर-54 में पूर्व से रखे हुए ठोस अपशिष्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस ठोस अपशिष्ट को विंडरोब करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विंडरोब का तात्पर्य यह है कि ठोस अपशिष्ट में लंबे लंबे ढेर बना दिए जाएं उस पर छिड़काव किया जाए। जिससे ठोस अपशिष्ट स्थिर हो जाए। हवा लगने से वह सूख जाए और जब निस्तारिकरण की मशीन में डाला जाए तो उससे आरडीएफ अलग हो जाए और मिट्टी अलग। इनके पैकेट बनाकर आरडीएफ को ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा। ताकि यहा सिर्फ मैदान बचे। भविष्य में यहा पौधरोपण व अन्य प्रक्रिया के जरिए इसे पार्क में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कचरे को निस्तारित करने के लिए प्राधिकरण द्वारा संस्था का चयन कर उसे कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। 
इस में प्रयुक्त होने वाली मशीनें विदेश से आयात की जा रही हैं। जिसके आने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। मशीन आते ही कंपनी द्वारा इनको सेक्टर-54 में लगा दिया जाएगा। साथ ही निस्तारितकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। बताते चले इस मामले में 17 अगस्त को एनजीटी में सुनवाई होनी है साथ ही सेक्टर-145 में बने अस्थाई कचरा घर को लेकर डाली की याचिका पर भी सुनवाई होनी है। ऐसे में प्राधिकरण अपना जवाब भी तैयार कर रहा है। 

Tags:    

Similar News