एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, कावेरी अस्पताल में भर्ती
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत मध्यरात्रि बिगड़ने के बाद शनिवार तड़के उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 11:15 GMT
चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत मध्यरात्रि बिगड़ने के बाद शनिवार तड़के उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करुणानिधि बुखार एवं पेशाब में संक्रमण से पीड़ित हैं।
गोपालपुरम में स्थित उनके घर पर पिछले दो दिनों से उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के दल के सुझाव के बाद 94 वर्षीय श्री करुणानिधि को बेहतर इलाज के लिए शनिवार सुबह लगभग डेढ़ बजे यहां कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रक्तचाप में गिरावट के कारण और डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।