एम के स्टालिन ने द्रमुक अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज यहां पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा;

Update: 2018-08-26 13:33 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज यहां पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। 

इसके अलावा वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन ने पार्टी के कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यालय में संगठन सचिव आर एस भारती के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

पार्टी के 65 जिला सचिवों ने अध्यक्ष पद के लिए श्री स्टालिन के नाम का प्रस्ताव दिया है। 

स्टालिन ने अध्यक्ष पद का नामांकन भरने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह श्री मुरुगन के साथ अपने पिता श्री करुणानिधि के स्मृति स्थल गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके आशीर्वाद लिया। वे दोनों श्री अन्नादुरई की समाधि पर भी गये। इसके बाद दोनों नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अनबाझगन से मुलाकात की। 

आधिकारिक तौर पर पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा मंगलवार को पार्टी की बैठक में होगी। 

उल्लेखनीय है कि करुणानिधि के निधन के बाद पार्टी महासचिव अनबाझगन ने घोषणा की थी कि पार्टी अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 28 अगस्त को होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News