भाजपा नेताओं के बयान की वजह से देश में बढ़ रही हैं लिंचिंग की घटनाएं: अली अनवर

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता अौर पूर्व सांसद अली अनवर ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों की वजह देश में लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं;

Update: 2018-07-22 14:29 GMT

नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता अौर पूर्व सांसद अली अनवर ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों की वजह देश में लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 

अनवर तथा मेवाती मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष फखरूद्दीन कोटिया ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्चतम न्यायालय की हिदायत के बाद भी देश में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

हाल ही में अलवर में 29 साल के पशुपालक अकबर मेव की हत्या तो संसद में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण के दूसरे दिन ही हुई है। बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में जमीन अासमान का फर्क है। 

बयान में कहा गया है कि अकेले हरियाणा में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की यह पांचवीं घटना है। सबसे पहले जब पहलू खां की हत्या हुई तो उसके मौत से पहले दिए गए बयान में नामजद छह अभियुक्तों का नाम बाद में प्राथमिकी(एफआईआर) से हटा दिया गया तथा इस मामले के तीन अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं। 

पहलू खां की हत्या के समय भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ज्ञान देव आहुजा का बयान हत्या के पक्ष में आया था। इस घटना में भी वह हत्यारों के बचाव में बयान दे रहे हैं। अकबर की हत्या जिस रामगढ़ क्षेत्र में हुई है वहां के भाजपा विधायक बनवारी लाल ने बयान दिया है कि मुसलमान किसी काम के लिए उनके दफ्तर में नहीं आ सकते हैं। 

भाजपा सरकार के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों के इस तरह के बयान के चलते ही देश में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे सिंधिया का इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का बयान तो स्वागत योग्य है, लेकिन उनके गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का बयान इस तरह की घटनाओं की लीपापोती करने वाला है।  दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा नेताओं का इस मामले में बयान संविधान तथा लोकतंत्र के लिए खतरा है। 

Full View

Tags:    

Similar News