केजरीवाल से मिले लक्जमबर्ग के राजदूत, शहरी शासन पर चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां गुरुवार को भारत में लक्जमबर्ग के राजदूत जे.सी. कोगनर से मुलाकात की और उनके साथ शहरी शासन पर चर्चा की।

Update: 2020-03-12 19:19 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां गुरुवार को भारत में लक्जमबर्ग के राजदूत जे.सी. कोगनर से मुलाकात की और उनके साथ शहरी शासन पर चर्चा की। दोनों की मुलाकात दिल्ली सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भारत में लक्जमबर्ग के राजदूत, जीन क्लाउड कुगनेर से मुलाकात गर्मजोशी भरी और लाभकारी रही। हमने शहरी प्रशासन पर सार्थक चर्चा के साथ दिल्ली और लक्जमबर्ग के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।"

कोगनर ने भी बैठक के बारे में ट्वीट कर कहा, "शानदार मुलाकात रही। हमने इस्पात, डिजिटल, वित्त, ऊर्जा और मोटर वाहन मामलों में द्विपक्षीय संबंध सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।"

Full View

Tags:    

Similar News