जान देने पोखरी में कूदी, रेलपांत पर लेटी फिर भी बच गई

प्रेम प्रसंग के कारण परिजनों से मिली फटकार के बाद विवाद कर घर से निकली एक युवती ने खुदकुशी करने की गरज से पहले पोखरी में छलांग लगाई........;

Update: 2017-06-09 17:21 GMT

कोरबा। प्रेम प्रसंग के कारण परिजनों से मिली फटकार के बाद विवाद कर घर से निकली एक युवती ने खुदकुशी करने की गरज से पहले पोखरी में छलांग लगाई और जब सफल नहीं हुई तो रेलपांत पर लेटकर जान देने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। युवती को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुरी के पास निवासरत अपने दीदी-जीजा के घर रह रही 19 वर्षीय युवती के साथ यह घटनाक्रम हुआ है। बताया गया कि युवती का गांव में किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और उस युवक ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद भी युवती उसी युवक से शादी करने जिद पर अड़ी हुई थी जिस बात को लेकर दीदी-जीजा ने कड़ी फटकार लगाई थी। मंगलवार को डांट फटकार के बाद युवती ने विवाद किया और रात में घर छोड़कर निकल गई। उसने कुसमुंडा डंपिंग यार्ड में बने पोखरी में छलांग लगा दी लेकिन जब दम घुटने लगा तो तैरकर पोखरी को पार कर लिया। इसके बाद मुख्य मार्ग पहुंची व ग्राम कनबेरी से गुजर रही एक ट्रक से लिफ्ट ली, चालक ने उसे उरगा मार्ग में उतार दिया। यहां से युवती सीधे रेलवे टे्रक पर पहुंची और लेट गई ताकि उसके ऊपर से मालगाड़ी पार हो जाये। यहां भी युवती की किस्मत ने साथ नहीं दिया और आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ने पर वहां से हटाकर अस्पताल पहुंचा। खुदकुशी के प्रयासों में युवती को सिर व शरीर में चोटें आई हैं। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। 
 

पहले बताया हुआ अनाचार, फिर इनकार 
इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब युवती ने पहले अपने साथ अनाचार होने की बात बताई और बाद में इससे इनकार कर दिया। युवती के मुताबिक जब उसने कनबेरी मार्ग से गुजर रहे एक ट्रक के चालक से लिफ्ट ली तो उस चालक ने रास्ते में उसके साथ अनाचार किया और फिर उरगा मार्ग में छोड़कर भाग निकला। सुबह से दोपहर तक युवती ने यह वाक्या यहां पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी बताया। पुलिस ने प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पीड़िता का बयान लेने के लिए महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती श्रुति सिंह एवं उरगा थाना प्रभारी विजय ठाकुर को अस्पताल भेजा गया तो युवती ने किसी तरह के अनाचार से इनकार कर दिया वहीं उसके परिजनों ने भी कोई शिकायत करने से मना कर दिया।  

Tags:    

Similar News