लखनऊ : सचिवालय के बापू भवन में लगी आग, कई मंत्री बाल बाल बचे
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के सचिवालय के बापू भवन में आज अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। भवन के दूसरी मंजिल पर लगी आग की वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-28 21:28 GMT
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के सचिवालय के बापू भवन में आज अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। भवन के दूसरी मंजिल पर लगी आग की वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने एक मंजिल को और अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के समय भवन में कई मंत्री भी मौजूद थे। बापू भवन में राज्य मंत्रियों के कार्यालय हैं। मंत्री भी जान बचाकर भागे। हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि आग लगने के बाद भागते समय सीढियों पर कई लोगों को चोट भी लगी है। श्री रजा ने बताया कि पूरे भवन में धुआं ही धुआं था। किसी तरह वे जान बचाकर भागे। थोडी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाडियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।