महेश भट्ट एवं उनकी बेटी को धमकी देने वाला संदीप साहू लखनऊ सेे गिरफ्तार
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुम्बई पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को धमकी देने वाले आरोपी संदीप साहू को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।;
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुम्बई पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को धमकी देने वाले आरोपी संदीप साहू को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आज यहां बताया कि श्री भट्ट को धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी । आरोपी ने उनकी बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी । मुम्बई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ से अनुरोध किया था । इसी क्रम में एसटीएफ और मुम्बई क्राइम ब्रांच ने आॅल इंडिया रेडियो के निकट, पेट्रोल पम्प के पास से संदीप साहू को गिरफ्तार किया । पूछताछ पर संदीप साहू ने बताया कि वह बचपन से कैन्ट रोड, लखनऊ में रहा है और नजदीक के एक स्कूल से आठवीं कक्षा पास है। इसके बाद पढाई में मन न लगने के कारण उसने अमीनाबाद में एक कपड़े की दुकान पर कुछ दिन काम किया। इसके बाद उसने साहू फाईनेन्स में एजेन्ट की नौकरी की, जिसमें उसे लगभग 15 हजार रूपये प्रतिमाह मिल जाते थे। उसके मन में बिजनेस करने का विचार आया और उसने नौकरी छोड़ दी। बाजार और रिश्तेदारों से लगभग 07 लाख रूपये उधार लेकर उसने आशियाना में जूते की दुकान खोल ली।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि लगभग चार माह तक संघर्ष के बाद भी उसकी दुकान नहीं चली और कर्ज के दबाव के चलते अक्टूबर, 2016 में उसे दुकान बन्द करनी पड़ी। उसके ऊपर बकायेदारों के तकादों का दबाव था इसलिए वह टी0वी0 सीरियल्स में काम करने की ख्वाहिश में अपने बचपन के दोस्त के पास मुम्बई चला गया जहां वह एक मोबाइल की दुकान में काम करता था। अन्धेरी मुम्बई के एक माॅल और कार्यक्रम स्थलों पर घूमते हुए उसकी मुलाकात टी0वी0 सीरियलों में काम करने वाले कई लोगों से हुई, जिनसे उसने काम माॅगा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और उसे लखनऊ वापस आना पड़ा। जनवरी, 2017 में मकान का किराया और पुराने बकाये से वह परेशान हो गया। संदीप साहू ने पूछताछ पर आगे बताया कि उसने इन्टरनेट से मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री के कलाकारों के नम्बर निकालने की कोशिश की और जो भी नम्बर प्राप्त हुए उन्हें फोन करके यह बताते हुए आर्थिक मदद माॅगी कि वह उनका बहुत बड़ा फैन है। कई नम्बरों पर कलाकारों के मैनेजर उपलब्ध मिले लेकिन उन्होंने भी मदद करने से इन्कार किया। संदीप ने यह कबूल किया कि उसने श्री भट्ट को बब्लू श्रीवास्तव का नाम लेकर धमकी भरा एस0एम0एस0 किया था, जिसमें उसने 50 लाख रूपये की माॅग की थी। अभी तक की जाॅच में आरोपी बब्लू श्रीवास्तव का किसी अन्य गिरोह से सम्बन्ध अथवा अन्य कोई अापराधिक इतिहास होना नहीं पाया गया है। मुम्बई क्राईम ब्राॅच से आये ए पी आई अरविन्द पवाॅर द्वारा न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त संदीप साहू को मुम्बई ले जाने की कार्रवाई की जा रही है।