लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेलेंटाइन डे से पहले जारी किया फरमान

 उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपने छात्रों को एक फरमान जारी किया है।

Update: 2018-02-13 16:08 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपने छात्रों को एक फरमान जारी किया है। विश्वविद्यालय ने आदेश दिया है कि छात्र-छात्राएं परिसर में वेलेंटाइन डे न मनाएं। छात्रों ने इस आदेश को विश्वविद्यालय प्रशासन की छोटी सोच करार दिया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "अगर कोई छात्र-छात्रा वेलेंटाइन डे मनाते पाया गया तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करेगा।"

Students call Lucknow University's advisory on Valentine's Day, 'an example of chhoti soch,' add that, 'You've declared a holiday on that day, but telling students to not enter university premises isn't right at all. If we won't enter the university, then who will?' pic.twitter.com/AkqjtstKpr

— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2018


 

प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी छात्र-छात्रा परिसर में वेलेंटाइन डे न मनाएं। सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करेगा। 

विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दिन न तो कोई अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी न ही कोई प्रयोगात्मक परिक्षाएं होंगी। परिसर में इस दिन किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भी प्रतिबंधित किया गया है। इसी कारण छात्र-छात्राओं को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि विश्वविद्यालय न आएं।

Tags:    

Similar News