लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल,तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये;

Update: 2017-09-13 12:36 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये।

इस दौरान उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार पर सवार होकर गाजीपुर में किसी व्यापारी के यहां डकैती डालने आ रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस ने कुकरेल बांध पर बदमाशों को घेर लिया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी ।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश रेहान और अनवर घायल हो गये । इनके अलावा तीन बदमाशों शादिक , तौहीद और विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया
 

Tags:    

Similar News