लखनऊ : छात्राओं से उत्पीड़न के आरोप में मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार, 51 लड़कियां छुड़ाई गईं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीडन करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 11:46 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे की छात्राओं के यौन उत्पीडन करने के आरोप में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विकास चंद त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं । छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रबंधक द्वारा परेशान और अश्लील हरकते करने जैसे आरोप लगाये थे । इस संबंध में छात्राओं ने खिड़की से बाहर पत्र भी फेंका था ।
उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर कल मध्यरात्रि के बाद यासीनगंज स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे पर छापा मारकर 51 छात्राओं को वहां से निकाला गया । मदरसे के प्रबंधक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।