लुकास को ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले ब्राजीलियाई मिडफील्डर लुकास सिल्वा को उम्मीद है कि अपने पूर्व क्लब क्रूजीएरो में लौटना उनके लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में लौटने का भी रास्ता खोल सकता है।;

Update: 2017-02-04 16:31 GMT

रियो डी जनेरियो।  स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले ब्राजीलियाई मिडफील्डर लुकास सिल्वा को उम्मीद है कि अपने पूर्व क्लब क्रूजीएरो में लौटना उनके लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में लौटने का भी रास्ता खोल सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रूजीएरो को 2013 और 2014 में लगातार दो बार सेरी-ए का खिताब दिलाने वाले सिल्वा को ब्राजील की सबसे युवा प्रतिभाओं में से एक माना जाता था।

लुकास ने जनवरी 2015 में रियल मेड्रिड का दामन थामा, लेकिन वह क्लब के लिए सिर्फ आठ मैच ही खेल पाए और इसके बाद वह ऋण पर आधारित करार के तहत मार्सेली में चले गए।

सिल्वा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं क्रूजीएरो में वापस लौटने से बेहद खुश हूं। प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर मिल रहे स्वागत से मैं हैरान हूं।"उनको अब उम्मीद है कि अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले वह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह बना लेंगे।

उन्होंने कहा, "मेरे पास यूरोप और ब्राजील के कई क्लबों के प्रस्ताव थे, लेकिन जब मैंने क्रूजीएरो के बारे में सुना तो मेरे दिमाग में इसके सिवा कुछ और नहीं था। मेरा इस समय लक्ष्य अच्छा खेलना और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना होगा।"
 

Tags:    

Similar News