लू खतरनाक व जानलेवा, बचने की सलाह

लू लगना खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है किन्तु कुछ सरल उपायों का पालन कर लू से बचा जा सकता है....;

Update: 2017-04-25 11:14 GMT

कोरबा।  लू लगना खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है किन्तु कुछ सरल उपायों का पालन कर लू से बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. एस. सिसोदिया ने बताया कि बहुत तेज बुखार, पसीना नहीं निकलना, सिर, हाथ, पैरों में दर्द, त्वचा का रंग लाल होना, चक्कर आना तथा बेहोशी इत्यादि लू के लक्षण हैं। लू से बचने के लिए जहां तक हो सके दोपहर के धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए। बाहर निकलना जरूरी ही होने पर खाली पेट बाहर नहीं निकलें, शरीर को पूरी तरह ढकने वाले सफेद अथवा हल्के रंग के सूती कपड़ा पहनना चाहिए। 
इसके अलावा सिर और चेहरे को कपड़े से ढंककर रखने तथा आंखों के बचाव के लिए धूप का चश्मा उपयोग करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व प्राथमिक उपचार के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Tags:    

Similar News