बीपीएल परिवारों को मिले एलपीजी गैस कनेक्शन

सारे देश में आज उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत 5 करोड़ बीपीएल एवं एससी-एसटी परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने की योजना हैं;

Update: 2018-04-21 13:45 GMT

नई दिल्ली। सारे देश में आज उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत 5 करोड़ बीपीएल एवं एससी-एसटी परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने की योजना हैं। शुक्रवार को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन भजनपुरा के गोपाला भवन में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया।

इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 500 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। इसके साथ ही रेनबो गैस एजेंसी दयालपुर, विराट गैस एजेंसी वजीराबाद रोड भजनपुरा और अश्वनी इंटरप्राइजेज वजीराबाद रोड गोकलपुर की ओर से महिलाओं को लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) से सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनी बंसल ने कहा कि लकड़ी या उपले जलाकर भोजन बनाने के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। 

इसके जरिए जरूरतमंद महिलाओं को ईंधन के तौर पर निशुल्क एलपीजी गैस और चूल्हा उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ उनके सम्मान में भी इजाफा किया जा सके। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट, रंजीत कश्यप, पार्षद अनीता बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्त सविता कसाना, सैला परवीन और रमेश कश्यप आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर अश्वनी इंटरप्राइजेज की एलपीजी पंचायत में भारत पेट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक; एलपीजी विंग अनु मोहला, डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर प्रीति आर्य, हरि प्रकाश बहादुर निगम पार्षद, वीर सेन आदि ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गैस किट प्रदान की। वहीं, अश्वनी कटारिया ने एलपीजी गैस सिलैंडर की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। शालीमार बाग में उज्ज्वला दिवस रू उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया के मुताबिक शुक्रवार को शालीमार बाग वार्ड 63 एवं वार्ड 62 में जरूरतमंद महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।

इस दौरान लगभग 250 लोग अपने पूरे कागजात लेकर आए थे। वहीं, नेता सदन जयेंद्र डबास ने भी आज उज्ज्वला योजना के तहत सावदा जे जे कॉलोनी व मदनपुर डबास गांव में फ्री गैस सिलेंडर का वितरण किया। यह गैस सिलेंडर सावदा में भूषण गैस सर्विस मुंडका द्वारा प्रदान किया गया व मदनपुर डबास में शिल्पा गैस सर्विस रामा विहार द्वारा दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News