रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में गुरुवार को 1.46 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(आईओसी) ने यह जानकारी दी;

Update: 2019-02-01 02:08 GMT

नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में गुरुवार को 1.46 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(आईओसी) ने यह जानकारी दी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम घटने और सरकार के टैक्स कम करने के कारण एक महीने में यह तीसरी बार दरों में कमी की गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार देर रात से 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 493.53 रुपये का होगा जबकि इससे पहले इसकी कीमत 494.99 रुपये थी।

बिना सब्सिडी वाला प्रति सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ। इस तरह अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 659 रुपये होगी।

Full View

Tags:    

Similar News