रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से 1 व्यक्ति की मौत
बिहार के मुंगेर जिले में दिलावरपुर बाड़ा दुर्गास्थान के निकट आज देर शाम एक मकान में रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर के विस्फोट करने से लगी आग में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 00:03 GMT
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में दिलावरपुर बाड़ा दुर्गास्थान के निकट आज देर शाम एक मकान में रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर के विस्फोट करने से लगी आग में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संजय राम (50) ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हें को जलाया वैसे ही सिलेंडर विस्फोट कर गया। विस्फोट से लगी आग से उसने पत्नी आशा देवी को तो बचा लिया लेकिन खुद झुलस गया। इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।