बंद में गर्लफ्रेंड से मिलने गया प्रेमी, मुकदमा दर्ज

 कोराना महामारी के कारण लागू पूर्णबंद के दौरान प्रेमिका से मिलने जाने के जुनून ने एक युवक को खासी मुसीबत में डाल दिया;

Update: 2020-04-24 01:14 GMT

नई दिल्ली। कोराना महामारी के कारण लागू पूर्णबंद के दौरान प्रेमिका से मिलने जाने के जुनून ने एक युवक को खासी मुसीबत में डाल दिया। बंद का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनाक्रम के मुताबिक, कंट्रोल रूम को सुसाइड की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एक युवक और युवती को झगड़ते हुए देखा। पूछताछ में पता चला दोनों दोस्त हैं। लड़की-लड़का दोनों अपने-अपने घरों से मिलने शकरपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान ही दोनों में झगड़ा हुआ तो इन्हीं में से एक ने सुसाइड करने की पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों ही 'बंद' का पूरी तरह उल्लंघन कर रहे हैं। लिहाजा, पुलिस ने ईस्ट आजाद नगर में रहने वाले लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News