प्रेमी युगल ने गोली मारकर की आत्महत्या
पंजाब में संगरूर जिले के गुजरा गांव में आज सुबह एक प्रेमी युगल ने गोली मारकर आत्महत्या;
संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के गुजरा गांव में आज सुबह एक प्रेमी युगल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।
दिड़बा पुलिस उपाधीक्षक विलियम जेजी ने कहा कि उन्हें इस घटना की सुबह जानकारी मिली कि प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है ।
उन्होंने कहा कि जोड़े ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो वायरल की जिसमें उन्होंने अपने माता पिता से माफी मांगी और इसके लिये किसी को जिम्मेदार नहीं बताया । लड़का और लड़की एक गांव के थे तथा लड़का जट परिवार से तथा लड़की दलित वर्ग से थी ।
उन्होंने कहा कि ये गत दो सितंबर लापता थे । आज सुबह सात बजे पुलिस को जानकारी मिली कि प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । लड़के ने बारह बोर की बंदूक से गोली मारी । शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मामले की जांच की जा रही है ।