ईद के पूर्व बसों में रही खूब भीड़ 

कौशांबी ईद पर दो दिन पूर्व से ही बसों की पर्याप्त व्यवस्था होने पर सवारियों को मारा मारी नहीं करनी पड़ी

Update: 2017-06-26 11:42 GMT

गाजियाबाद। कौशांबी ईद पर दो दिन पूर्व से ही बसों की पर्याप्त व्यवस्था होने पर सवारियों को मारा मारी नहीं करनी पड़ी। प्रत्येक रूट के लिए पहले से मौजूद बसों के कारण लोगों का सफर आसान रहा। रोडवेज ने ऑन डिमांड बसों का संचालन किया जिससे राहत रही। हालांकि रविवार का दिन होने के चलते दोपहर से पहले और देर शाम बसों में भीड़ रही।

रोडवेज की ओर से मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, बरेली, बंदायू, अमरोहा, मुरादाबाद, खुर्जा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और लखनऊ रूट पर बसों को लगाया गया। रविवार को खुद एआरएम एके वर्मा ने सुबह आठ से 11 बजे तक कौशांबी स्टेशन पर ड्यूटी दी और यात्रियों को बसें उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार व शनिवार को अधिकांश लोग अपने गंतव्य को निकल गए थे। रविवार को वह लोग सवार हुए हैं जिन्हें डेढ़ सौ किलोमीटर तक का सफर करना था।

Tags:    

Similar News