रघुवर सरकार में पांच साल तक होती रही भूमि की लूट : झामुमो

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में पांच वर्षों में कई जमीन घोटाले हुए;

Update: 2020-07-05 06:01 GMT

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर दास पर पूंजीपति घरानों से सांठ-गांठ रखने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि पिछली सरकार में गैरमजरुआ जमीन का लैंड बैंक बनाकर हजारों हेक्टेयर भूमि कई पूंजीपति घरानों को दे दिया गया।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में पांच वर्षों में कई जमीन घोटाले हुए। पिछले पांच वर्षों में जमीन की लूट होती रही। गैरमजरुआ जमीन का लैंड बैंक बनाकर हजारों हेक्टेयर भूमि कई पूंजीपति घरानों को दे दिया गया।

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 27 फरवरी 2019 को रजिस्ट्री में डीड नंबर 1881 और 1882, दोनों डीड बुंडू प्रखंड का संपूर्ण एक मौजा लगभग 1450 एकड़ से ज्यादा जमीन की लूट हुई है। यह कारनामा तत्कालीन रजिस्ट्रार, भू राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के संरक्षण में हुआ है। बेदाग सरकार कहलाने वाली रघुवर दास की सरकार में हुआ है।

झामुमो महासचिव ने कहा कि पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा बौखला गई है और उसके सांसद अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर रामनवमी, सरहुल, मुहर्रम सहित अन्य का जुलूस नहीं निकला लेकिन भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे श्रावणी मेला को लेकर लगातार सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं जो पूरी तरह गलत है।

Full View

Tags:    

Similar News