सेना के जवान से लूटपाट
राजस्थान के अलवर शहर में गत रात सेना से छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे एक जवान पर बदमाशों ने चाकुओं से हमलाकर लूट लिया लेकिन घायल अवस्था में भी जवान ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया;
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में गत रात सेना से छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे एक जवान पर बदमाशों ने चाकुओं से हमलाकर लूट लिया लेकिन घायल अवस्था में भी जवान ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
पुलिस के अनुसार शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में देर रात्रि को अपने घर जा रहे सेना के जवान पर मंडी मोड़ पर बाइक पर आए तीन-चार लोगों ने चाकू से वार कर लूट लिया।
गोविंदगढ़ निवासी घायल फौजी सदाम हुसैन को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
रेलगाड़ी से उतरने के बाद सदाम हुसैन अपने घर जाने के लिए मंडी मोड़ आया और बस का इंतज़ार कर रहा था तो बाइक पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया और 17 हज़ार रूपये नगद सहित उसके डाक्यूमेंट्स छीनकर ले गए।
सदाम ने एक आरोपी को दबोच लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिय ने उसे सामान्य चिकित्सालय लायी जहां उसका इलाज चल रहा है।