निबंधन कार्यालय के मुंशी से पांच लाख रुपये की लूट

बिहार के कटिहार जिले में बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर के पास अपराधियों ने आज दिनदहाड़े निबंधन कार्यालय के मुंशी से पांच लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2019-08-22 17:23 GMT

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर के पास अपराधियों ने आज दिनदहाड़े निबंधन कार्यालय के मुंशी से पांच लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने कहा कि मुंशी कार्यालय के पांच लाख रुपये बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहा था तभी मौलानापुर के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार हथियारबन्द अपराधियों ने रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मुंशी के बयान के आधार पर संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News