लंदन: 27 मंजिला इमारत में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

लंदन के 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आज सुबह आग लग गई जिसके कारण अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग को काबू पाने के लिए दमकल की 40  गाड़ियां मौके पर मौजूद;

Update: 2017-06-14 12:18 GMT

लंदन। लंदन के 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आज सुबह आग लग गई जिसके कारण अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग को काबू पाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद। ग्रेनफेल टावर अपार्ममेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाकर्मियों ने इमारत के आसपास के रास्तों को सील कर दिया। आग इतनी भयानक है कि लोग इमारत के ढहने की आशंका जता रहे हैं।

फायर ब्रिगेड ने बताया कि 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल के फ्लैट से  भड़की है। बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और इमारत से आग की लपटे उठ रही हैं।  

इस टावर में करीब 120 फ्लैट हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजी गई हैं जिससे घायल लोगों का अस्पताल भेजा जा सके और आग की लपटें बहुत तेजी से फैल रही है। 

Tags:    

Similar News