केरल : लोकनाथ बेहरा नये डीजीपी बनेंगे
केरल सरकार ने सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के निदेशक लोकनाथ बेहरा को राज्य के नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर नियुक्ति को आज मंजूरी दी दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-28 15:36 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के निदेशक लोकनाथ बेहरा को राज्य के नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी।
यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर मुख्य सचिव नलिनी नेट्टो की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।
वर्त्तमान डीजीपी टी पी सेनकुमार की 30 जून को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं और इस पर बेहरा दूसरी बार नियुक्त होने जा रहे हैं। बेहरा की इस पद पर 55 दिन बाद फिर से वापसी हो रही है।