लोकेश राहुल ने 16 गेंदों पर बनाया अर्धशतक

रविवार रात मोहाली, आईपीएल सिंजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने शुरूआती मैंच में शानदार जीत के साथ विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है;

Update: 2018-04-09 14:05 GMT

नई दिल्ली।  रविवार रात मोहाली, आईपीएल सिंजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने शुरूआती मैंच में शानदार जीत के साथ विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। 

Nothing better than to begin the VIVO @IPL season with a home win 😁

Kings had a great day as they won the inaugural match by 6️⃣ wickets at Mohali.#KXIPvDD #KingsXIPunjab #VIVOIPL #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/dfpNopVldE

— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 9, 2018


 

के एल राहुल जो पंजाब की टीम के साथ जुड़ने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते रहे थे और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भी वे ख़ासी कामयाबी हासिल करने के बाद एक ऐसा कारनामा कर दिखाया की सबके होश उड़ गए। 

टॉस हारकर दिल्ली डेयरडेविल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।  गौतम गंभीर ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रर्दशन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य बना दिया। 

जिसकी जवाबदेही में किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल पीच पर उतरे और आते ही चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर सिर्फ 16 बॉल में ही अर्धशतक जड़ ड़ाला, ये आईपीएल के इतिहास में अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक है। 

पंजाब ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाएं और शानदार जीत हासिल की। 

आपको बता दें कि लोकेश राहुल के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।

What better than stealing the show on your debut 😉@KLRahul11 got the man of the match award for his blistering knock.#KXIPvDD #KingsXIPunjab #VIVOIPL #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/IsE3Z2amnq

— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 9, 2018


 

Fastest 5⃣0⃣ in Vivo @IPL
Perfect start to the 2nd innings ✔
Man of the match ✔#KXIPvDD #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/cY174Q8kgl

— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 8, 2018


 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News